हिन्द सागर प्रलोका,बेंगलुरु संवाददाता जे एस मिश्रा।बेंगलुरु, 20 जुलाई 2025 | रानी सरला देवी कॉलेज, जयनगर में रविवार को कर्नाटक मारवाड़ी समाज (पंजी.) द्वारा मानव चैरिटीज़ एवं डॉ. सोलंकी आई हॉस्पिटल के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 300 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत समाज के सचिव श्री मोहित तुल्स्यान के स्वागत भाषण से हुई। समाज अध्यक्ष श्री प्रवीण तुल्स्यान ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि डॉ. नुपुर पृथि (प्रोफेसर व यूनिट हेड, न्यूरोसर्जरी विभाग, निमहांस) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. के. लक्ष्मिशा (ट्रस्टी, रानी सरला देवी कॉलेज) ने शिविर की सराहना करते हुए इसे समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
मानव चैरिटीज़ के संस्थापक श्री कुलकर्णी एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री बिमल सराओगी ने इस पहल के सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला।
शिविर में डॉ. नारपत सोलंकी एवं गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज की डॉक्टर्स टीम ने नेत्र व दंत परीक्षण किए और नि:शुल्क चश्मों का वितरण भी किया।
इस अवसर पर श्री आनंद अग्रवाल, श्री विजय बांका, पूर्व अध्यक्ष श्री विकास बालोडिया, श्री रंजन भंवसिंका सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ