सरे (कनाडा),विशेष संवाददाता मुंबई, 10 जुलाई – हास्य कलाकार कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ द्वारा हाल ही में शुरू किए गए “Kap’s Cafe” पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हमलावर कार से आए और 8–9 राउंड गोलियां चलाकर फरार हो गए।
इस गोलीबारी की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है, जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन से जुड़ा हुआ है और एनआईए की वांटेड सूची में शामिल है। घटना की जांच कनाडाई पुलिस और खुफिया एजेंसियां कर रही हैं। भारत सरकार ने भी मामले पर गंभीरता से संज्ञान लिया है।
यह हमला कनाडा में भारतीय समुदाय और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता का विषय बन गया है।