हिन्द सागर प्रालोका, अहमदाबाद, 26 जून 2025 ।। 13 जून को हुए एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 हादसे की जांच तेज हो गई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, विमान के कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) और फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर (FDR) से अहम जानकारियाँ सफलतापूर्वक निकाल ली गई हैं। यह डाटा तकनीकी विशेषज्ञों के विश्लेषण के लिए दिल्ली भेजा गया है।
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने हादसे के तुरंत बाद विशेषज्ञों की एक टीम का गठन किया, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) के विशेषज्ञ भी शामिल हैं। सीवीआर 13 जून को मलबे में एक इमारत की छत से और एफडीआर 16 जून को विमान के ढाँचे से बरामद किया गया था। दोनों ब्लैक बॉक्स 24 जून को विशेष वायुसेना विमान से दिल्ली लाए गए, जहां डाटा डाउनलोड कर जांच शुरू की गई है।
विश्लेषण से यह पता लगेगा कि हादसा तकनीकी खराबी का परिणाम था या मानवीय त्रुटि का। जांच पूरी पारदर्शिता के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप की जा रही है।