हिन्द सागर प्रलोका, संवाददाता, 1 जुलाई 2025|| GST के 8 साल: सरकार के लिए सुधार, विपक्ष के लिए अन्याय। इस अवसर पर जहां सरकार इसे “आर्थिक सुधार की क्रांति” बता रही है, वहीं विपक्ष इसे “आर्थिक अन्याय” और छोटे व्यापारियों के लिए नुकसानदायक करार दे रहा है।
सरकार का पक्ष: ‘वन नेशन, वन टैक्स’ का सपना साकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GST को “एक राष्ट्र, एक कर” की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इसने कर प्रणाली को सरल और पारदर्शी बनाया है। वित्त मंत्रालय के अनुसार, GST से कर आधार में विस्तार, राजस्व वृद्धि, और लॉजिस्टिक्स लागत में कमी आई है। सरकार का दावा है कि इससे MSMEs को पूरे देश में कारोबार बढ़ाने में मदद मिली है और इंस्पेक्टर राज पर लगाम लगी है।