(हिन्द सागर प्रालोका, चेन्नई) तमिलनाडु सरकार ने राज्यभर में जन-जागरूकता अभियान तेज कर दिया है। इसके तहत “बिना नशा का तमिलनाडु” मुहिम चल रही है, जिसमें पोस्टर, मीम्स और रील्स प्रतियोगिताओं के जरिए युवाओं को नशे से दूर रखने और रचनात्मकता को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।
स्कूल और कॉलेजों में विशेष सत्र आयोजित कर छात्रों को मादक पदार्थों के दुष्परिणामों से अवगत कराया जा रहा है। राज्य सरकार “ड्रग्स मुक्त समाज” के लक्ष्य को लेकर अभियान को प्राथमिकता दे रही है। राजनीतिक और ऐतिहासिक जागरूकता के लिए “ओरानीयिल तमिलनाडु” नाम से 45 दिवसीय राज्यव्यापी यात्रा चलाई जा रही है, जिसमें शिक्षा, राज्य अधिकार और पुरातात्विक विरासत जैसे मुद्दों (जैसे कीलाड़ी उत्खनन) की जानकारी दी जा रही है।
साथ ही तकनीकी क्षेत्र में “अन्ना एआई क्लब” स्थापित किया गया है, ताकि छात्रों और युवाओं को कृत्रिम मेधा (AI) की उपयोगिता से जोड़ा जा सके। तमिलनाडु सरकार का यह समग्र प्रयास सामाजिक कुरीतियों से लड़ने और युवाओं को सशक्त, शिक्षित एवं जागरूक नागरिक बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है।