प्रतिनिधि, देवास/भोपालश्री धाकड़ महासभा युवा संघ के नवनियुक्त मध्यप्रदेश प्रदेश प्रवक्ता श्री मनोहर नागर (हर्राखेड़ा, भोपाल) ने अपने परिवार के साथ देवास जिले के ग्राम घटटया (घिचलाए) पहुंचकर अपने कुलदेवता का श्रद्धा पूर्वक पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने देश, प्रदेश, क्षेत्र व परिवार की सुख-समृद्धि हेतु प्रार्थना की।
पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उनके परिजन उपस्थित रहे। श्री नागर ने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे भी अपने-अपने कुल देवी-देवताओं की पूजा अवश्य करें और परिवार सहित मंगलकामना करें।
उन्होंने कहा कि –
“राम काजु कीन्हों बिनु मोहि कहां विश्राम और संघे शक्ति युगे युगे जैसे मंत्रों के साथ हमें जनसेवा को प्रभुसेवा मानकर राष्ट्र और धर्म की सेवा में निरंतर लगे रहना चाहिए।”
श्री नागर ने संगठन, सनातन धर्म और संस्कृति को राष्ट्र कल्याण का मूल आधार बताते हुए कहा कि –
“हमारा उद्देश्य है – जनकल्याण, राष्ट्रसेवा और प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर चलना।”
इस धार्मिक आयोजन के माध्यम से उन्होंने जनजागरण और सांस्कृतिक चेतना का संदेश भी दिया।