हिन्द सागर प्रलोका, संवाददाता पीयूष पंडित। भोपाल, जुलाई 2025, हर्राखेड़ा (भोपाल) निवासी मनोहर नागर को श्री धाकड़ महासभा युवा संघ, मध्य प्रदेश का नया प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर भोपाल जिला संभाग में आयोजित सम्मान समारोह में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में युवाओं की उपस्थिति रही।
समारोह में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय मंत्री, प्रदेश मंत्री, जिला अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने मनोहर नागर सहित अन्य नवनियुक्त पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ, माला व सम्मान पत्र देकर स्वागत किया। इस दौरान संगठन के विस्तार, युवा जागरूकता, सामाजिक सशक्तिकरण तथा सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
अपने संबोधन में मनोहर नागर ने कहा –
“राम काजु कीन्हों बिनु, मोहि कहां विश्राम” — यही मेरा जीवन मंत्र है। संगठन ने जो विश्वास जताया है, उसके लिए मैं आभारी हूं। संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं।”
कार्यक्रम में सामाजिक एकता और राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ उपस्थितजनों ने संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया और नवनियुक्त प्रवक्ता को शुभकामनाएं दीं।