हैदराबाद संवाददाता, 25 जून 2025। हैदराबाद पुलिस ने बोवेनपल्ली इलाके में नकली सोने के सौदे की आड़ में करोड़ों की डकैती की साजिश रचने वाले 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 43.21 लाख रुपये नकद, 57 ग्राम सोने के गहने, दो कारें, चार दोपहिया वाहन और 23 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों ने एक व्यापारी को नकली सोने का सौदा पेश कर भारी मुनाफे का झांसा दिया था। जब व्यापारी मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने रकम लूटने का प्रयास किया, मगर बोवेनपल्ली पुलिस ने गुप्त सूचना और सघन निगरानी के चलते तुरंत कार्रवाई कर सभी आरोपियों को रंगे हाथ दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में से कई पहले भी धोखाधड़ी, लूट और जालसाजी जैसे मामलों में शामिल रहे हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ साजिश, लूट और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। हैदराबाद पुलिस आयुक्त ने इसे खुफिया नेटवर्क और सतर्कता की जीत बताते हुए कहा कि संगठित अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।
यह घटना दर्शाती है कि अपराधियों की चालें चाहे जितनी शातिर हों, पुलिस की तत्परता और तकनीकी निगरानी से उनका पर्दाफाश किया जा सकता है।