मंडी, हिमाचल प्रदेश | विशेष संवाददाता,हिमाचल प्रदेश की बेटी कृतिका राजपूत ने इतिहास रचते हुए ‘हिमाचल केसरी 2025’ का प्रतिष्ठित खिताब जीत लिया है। यह पहला मौका है जब यह सम्मान किसी महिला पहलवान को मिला है।
कृतिका की जीत ने राज्य और देशभर में महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल पेश की है। मंडी जिले में आयोजित ऐतिहासिक दंगल में कृतिका के दमखम और जज्बे ने दर्शकों का दिल जीत लिया। जीत के बाद उन्हें पारंपरिक “लाल सैश” और “गदा” से सम्मानित किया गया, जो विजय और वीरता का प्रतीक है।
कृतिका राजपूत की इस उपलब्धि को सोशल मीडिया और खेल जगत में “राजपूताना की शेरनी” और “भारत की गौरवशाली बेटी” जैसे नामों से सराहा गया है। अब वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिताओं की तैयारी में जुट गई हैं।
कृतिका की जीत यह संदेश देती है कि अगर सपने बड़े हों और हौसला मजबूत हो तो कोई भी मंच बेटियों के लिए छोटा नहीं है।