मुंबई। Hind Sagar PLK राज्य : महाराष्ट्र | ज़िला : मुंबई | स्रोत : एजेंसी न्यूज़ , मुंबई, 27 जून 2025 को — प्रसिद्ध अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का निधन शुक्रवार रात उनके ओशिवारा स्थित घर में संदिग्ध परिस्थितियों में हो गया। उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है, हालांकि अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
मृतका के घर से ग्लूटाथियोन और विटामिन C के इंजेक्शन सहित कुछ एंटी-एजिंग दवाएं बरामद हुई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, शेफाली लंबे समय से त्वचा की चमक और उम्र के असर को कम करने के लिए ये उपचार ले रही थीं। आशंका जताई जा रही है कि खाली पेट इन दवाओं का सेवन करने से उनका ब्लड प्रेशर अत्यधिक गिर गया, जिससे हार्ट अटैक हुआ।
चिकित्सकों ने आगाह किया है कि एंटी-एजिंग इंजेक्शन जैसे ग्लूटाथियोन या हार्मोन बेस्ड ट्रीटमेंट बिना विशेषज्ञ की निगरानी के लेना अत्यंत खतरनाक हो सकता है। ये दवाएं शरीर के मेटाबॉलिज़्म और हृदय प्रणाली पर गंभीर प्रभाव डाल सकती हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। अंतिम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा। इस घटना ने सौंदर्य बढ़ाने के लिए हो रहे अनियमित प्रयोगों और बिना चिकित्सकीय सलाह लिए जा रहे ट्रीटमेंट्स पर गहन चिंता खड़ी कर दी है।