ज्योति निवास स्वायत्त कॉलेज में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। छात्रों, शिक्षकों और योग साधकों ने शांति और शक्ति के समन्वय का अनुभव किया।
कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा योगाचार्य सी. नागेश वर्मा का विशेष सत्र। आदित्य योग कुटीर के संस्थापक और 15 वर्षों से अधिक अनुभव रखने वाले वर्मा ने सचेत श्वास और ध्यान मय आसनों का अभ्यास कराया, जिससे साधक तन, मन और आत्मा का समन्वय साध सके।
लगभग 150 छात्रों, जिनमें एनसीसी कैडेट्स भी शामिल थे, ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कैडेट्स ने संगठित मानव आकृति का प्रदर्शन किया, जो योग में समाहित अनुशासन, ताकत और आपसी मेलजोल का सजीव प्रतिबिंब था।
कार्यक्रम में सिस्टर नलिनी (मैनेजर, ज्योति निवास कॉलेज), डॉ. सिस्टर मैरी लुईसा सेबेस्टियन (प्राचार्या), सिस्टर सजिता (सचिव एवं प्रशासक), डॉ. कैरोल स्टैनली (IQAC समन्वयक) सहित AICUF, रोटरैक्ट, रेंजर्स, NSS और फिजिकल एजुकेशन विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्राचार्या डॉ. सिस्टर मैरी लुईसा सेबेस्टियन ने अपने संबोधन में योग को तनावपूर्ण और तेजी से बदलते समय में मानसिक शांति, संयम और आत्मबल पाने का साधन बताया।
समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि योग को जीवन का हिस्सा बनाकर व्यक्तिगत और सामाजिक विकास में अपना योगदान देंगे।