ग्रामीण क्षेत्रों में एकल विद्यालय संचालित करने वाली अग्रणी संस्था वनबंधु परिषद के बैंगलोर चैप्टर की नई कार्यसमिति का शपथ ग्रहण समारोह “संकल्प” नाम से भव्य रूप से आयोजित किया गया। समारोह में नई कार्यकारिणी का औपचारिक रूप से चयन और शपथ ग्रहण संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाते हुए चैप्टर के संरक्षकगण – मुरारीलाल जी सरावगी, सुरेन्द्र जी गोयल, और रमेश जी अग्रवाला ने मंच से नई कार्यकारिणी की घोषणा की। इस अवसर पर हाथीमल जी बैद को पुनः अध्यक्ष के रूप में चुना गया। वैभव गुप्ता चैप्टर के नए सचिव और रंजीत जी जैन को कोषाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।
पूर्व अध्यक्ष बिमल कुमार सरावगी, उपाध्यक्ष के लिए सुरेश कुमार जी मोदी, रतनलाल जी सिंघल, रवि जी सिंघानिया, अशोक जी हिसारिया को और ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री के रूप में बृजेश कुमार अग्रवाल को नियुक्त किया गया। सहसचिव पवन राजलीवाल, सहकोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सहऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री आशीष गुप्ता सहित देवकीनंदन डागा, मदनलाल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुशील बंसल, नरेंद्र भरिंदवाल, संजय बैद, विक्रम अग्रवाल, रजत बैद, चैनरूप सिंघी को कार्यकारिणी सदस्यों के रुप मे लेकर एक सशक्त टीम का चयन किया गया।
समारोह में FTS युवा के अध्यक्ष प्रीतेश बुरड़, सचिव विकास गुप्ता और FTS महिला समिति की अध्यक्षा कांता जी काबरा, सचिव अनीता जी जैन सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने समाज के उत्थान व कल्याण का एक स्वर में संकल्प लिया, जिससे आयोजन में नई ऊर्जा और उमंग का संचार हुआ। युवा और महिला वर्ग की सक्रिय भागीदारी ने संगठन की भावी योजनाओं और संकल्पों को और भी सशक्त बनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मंगलाचरण से हुई। इसके पश्चात संरक्षकों ने परिषद की कार्यशैली, समाज सेवा और शिक्षा क्षेत्र में चल रहे एकल अभियानों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने नई टीम को शुभकामनाएं देते हुए समाज के प्रति जिम्मेदारियों को निभाने का आह्वान किया।
नई कार्यकारिणी ने अपने उद्बोधन में सेवा, शिक्षा और संस्कार के मूल मंत्र पर आधारित कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संगठनात्मक मजबूती के साथ-साथ ग्रामीण विकास, पर्यावरण संरक्षण, और शिक्षा विस्तार को केंद्र में रखा जाएगा। कार्यक्रम का समापन सभी सदस्यों द्वारा समाज सेवा और संगठन के उद्देश्यों के प्रति निष्ठा की शपथ के साथ हुआ।