पॉइंट्स टेबल में फिर शुरू होगी उठापटक, जानें प्लेऑफ की रेस में कौन किससे आगे
हिन्द सागर प्रालोका,
IPL 2025 आज से बहाल होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव और सैन्य टकराव के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने लीग को एक हफ्ते से भी ज्यादा के लिए सस्पेंड कर दिया था, मगर अच्छी बात यह रही कि BCCI ने लीग को रीस्टार्ट करने में ज्यादा देरी नहीं की।
IPL का नया शेड्यूल बोर्ड पहले ही जारी कर चुका है, लीग बहाल होने पर पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है। RCB vs KKR मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। बेंगलुरु वर्सेस कोलकाता मैच भारतीय समयानुसार साढ़े सात बजे शुरू होगा। आईए एक नजर पॉइंट्स टेबल और सभी टीमों के प्लेऑफ समीकरण पर डालते हैं-
IPL 2025 प्लेऑफ समीकरण-
1. गुजरात टाइटंस – 11 मैचों में 16 अंक
जीटी को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए अपने बचे हुए तीन मैचों में से सिर्फ एक और जीत की जरूरत है। दो जीत से उन्हें टॉप-2 में जगह मिल सकती है, जिससे फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए उन्हें दो मौके मिल सकते हैं।
2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 11 मैचों में 16 अंक
आरसीबी का हाल भी गुजरात की तरह है, प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए अपने आखिरी तीन मैचों में से एक जीत की भी जरूरत है। टीम अगर तीन में से दो मैच भी जीतती है तो टॉप-2 में उनके रहने की संभावनाएं बढ़ जाएगी।
3. पंजाब किंग्स – 11 मैचों में 15 अंक
पीबीकेएस को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए बचे तीन में से दो मैच जीतने होंगे। एक मैच जीतकर टीम 17 पॉइंट्स तक पहुंचेगी ऐसे में उन्हें नेट रन रेट और दूसरे टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। 2 जीत उनकी ना सिर्फ प्लेऑफ में जगह पक्की करेगी, बल्कि टॉप-2 का दावेदार भी बनाएगी।
4. मुंबई इंडियंस – 12 मैचों में 14 अंक
MI को 18 अंक तक पहुंचने और क्वालीफाई करने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे। कोई भी चूक उनके लिए बड़ा खतरा बन सकती है। अगर टीम एक मैच हारती है तो उनकी गाड़ी 16 अंकों तक रुक जाएगी, ऐसे में उन्हें दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर होना पड़ सकता है।
5. दिल्ली कैपिटल्स – 11 मैचों में 13 अंक
डीसी के वर्तमान में 11 मैचों में 13 अंक हैं और प्लेऑफ की उम्मीदों को जीवित रखने के लिए उसे शेष तीन मैचों में से कम से कम दो जीतने होंगे। हालांकि, आगे की राह आसान नहीं होगी, क्योंकि उनके आगामी मैच पॉइंट्स टेबल की टॉप टीमों – गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ हैं। इनमें से MI के खिलाफ मुकाबला सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि MI चौथे प्लेऑफ स्थान के लिए सीधे दावेदार है।
6. कोलकाता नाइट राइडर्स – 12 मैचों में 11 अंक
KKR अधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुआ है, टीम बचे दो मैच जीतकर 15 अंकों तक पहुंच सकती है। इस दौरान उन्हें अपना नेट रन रेट भी सुधारना होगा। 15 अंक हासिल करने के बाद उन्हें दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। वहीं एक हाल या एक रद्द मुकाबला उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर सकता है।
7. लखनऊ सुपर जायंट्स – 11 मैचों में 10 अंक
एलएसजी को 16 अंक तक पहुंचने के लिए अपने बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे। प्लेऑफ में जगह बनाने की होड़ में बने रहने के लिए उन्हें अन्य मुकाबलों के अनुकूल नतीजों और मजबूत नेट रन रेट की भी जरूरत होगी।