जैन समाज द्वारा नई कॉलोनी, शाहदरा, नई दिल्ली में प्रतिदिन चाय वितरण कर जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।
हिन्द सागर प्रलोका नई दिल्ली संवाददाता योगेन्द्र जैन।
नई दिल्ली, जैन समाज लोगों को भीषण ठंड से राहत पहुंचाने के लिए प्रतिदिन निःशुल्क चाय का वितरण शुरू किया है।
चाय वितरण का कार्य प्रातः 8 बजे से महावीर स्वामी मंदिर द्वार,100 फूटा रोड पर नियमित किया जा रहा है। जिससे बड़ी संख्या में लोग चाय पी कर ठंड से राहत महसूस कर रहे हैं।
धर्मार्थ के लिए, जैन समाज के लोग एक समूह बनकर एक फंड की व्यवस्था किए हैं जिससे चाय सेवा निर्बाध रूप से निरन्तर चलता रहे।
ज्योति कॉलोनी, शाहदरा, नई दिल्ली के जैन समाज के निःशुल्क चाय सेवा वितरण में पुण्य लाभ प्राप्त करने वाले विशाल जैन, पूर्व प्रधान मुकेश जैन, देवेंद्र जैन, संदीप जैन, नवीन जैन, सुनील जैन, मसाले वाले के नाम से प्रसिद्ध नितिन जैन, क्षमा जैन, प्रीति जैन और अनुज जैन हैं।