हिन्द सागर प्रालोका
सीतामढ़ी बिहार संवाददाता दीपक पटेल।
सीतामढ़ी बिहार, बिहार राज्य के सीतामढ़ी जिला अंतर्गत प्रखंड सुप्पी बैरगनिया और मेजरगंज मे मानदेय पर कार्यरत बिद्युत मानदेय कर्मचारियों का बिजली विभाग द्वारा शोषण किया जा रहा है। जिसके बिरुद्ध कामगारों ने विभिन्न मांगों को लेकर “नार्थ बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन के बैनर तले धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बिद्युत मानदेय कर्मचारी विजय कुमार के अध्यक्षता में पावर सब स्टेशन सुप्पी ‘प्रांगण में एक महती सभा का आयोजन किया गए। सभा में यूनियन के पदाधिकारियों ने कई मुद्दे रखे जिसमें मुख्य रूप से…
• ब्रेक डाउन होने पर रात्रि के समय सुरक्षा की व्यवस्था,
• बिद्युत मानदेय कर्मचारियों की भर्ती निजी एजेंसी से न कराकर बिजली कम्पनी द्वारा की जाए,
• बढ़ती महंगाई के मद्दे नजर मानदेय बढाने,
• मानदेय भुगतान की व्यवस्था बैंक के माध्य्म से की जाए,
• दस -दस वर्षो तक जो काम किए है, उन्हें स्थाई किया जाए। इत्यादि मांगो को रखा गया बैठक में मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार हाय -हाय के नारे लगाए गए।
बैठक में यह निर्णय लिया गया की यदि मांग नहीँ मानी जाती है तो संगठन की अगली बैठक जून 2025 को होंगी और कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे। आक्रोश सभा में दर्शन कुमार, पवन कुमार, विजय राम, बबलू कुमार, विजय कुमार राउत, दर्शन राम, आशुतोष कुमार सोनू कुमार, सौरभ कुमार, जितेश कुमार, संतोष कुमार दुबे, मुकेश कुमार ठाकुर, पुरुषोत्तम कुमार आदि ने भाग लिया।