लेखक: अशोक कुमार सिंह, नई दिल्ली ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी और भारत की आत्मनिर्भर सैन्य ताकत का दमदार प्रदर्शन प्रस्तुत किया। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “यदि पाकिस्तान कोई भी दुस्साहस करने की हिम्मत करता है, तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा।” उन्होंने कहा कि आज का भारत आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प से भरा हुआ है, जो पूरी शक्ति और गति के साथ आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब वह नहीं रहा, जो कभी आतंकवाद और बाहरी दबावों के आगे झुक जाता था। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि ‘मेक इन इंडिया’ के तहत स्वदेशी हथियारों, ड्रोनों और उपकरणों की प्रभावशीलता का एक सफल प्रदर्शन भी था। इस अभियान में इस्तेमाल की गई सभी तकनीकें और संसाधन देश में विकसित किए गए थे — और यही भारत की असली ताकत है।
प्रधानमंत्री ने गर्व के साथ कहा, “दुनिया ने आत्मनिर्भर भारत की ताकत को महसूस किया है।” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान की ओर से डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स) ने भारतीय सेना से संपर्क कर अपील की — “अब बस करो, बहुत मार दिया।” प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह फैसला भारत का अपना था — न तो किसी बाहरी देश का दबाव था, और न ही किसी अंतरराष्ट्रीय मंच से कोई रुकावट।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुद्दे पर विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि “कुछ नेता ऐसे बयान दे रहे हैं जैसे वे पाकिस्तान के प्रवक्ता हों।” उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि राष्ट्र की सुरक्षा जैसे संवेदनशील विषयों को राजनीति का मंच न बनाया जाए। उनका कहना था, “जब देश एकजुट होता है, तभी दुनिया भारत की शक्ति को समझती है।”
प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है। यदि भविष्य में कोई और आतंकवादी कार्रवाई होती है, तो भारत बिना किसी हिचकिचाहट के कठोर जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
मुख्य बिंदु:
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकियों पर की गई निर्णायक जवाबी कार्रवाई।
स्वदेशी शक्ति का प्रदर्शन: पूरे ऑपरेशन में केवल भारत में विकसित तकनीक, हथियार और ड्रोन का प्रयोग।
पाकिस्तान की अपील: ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम की अपील की गई।
विपक्ष पर कटाक्ष: प्रधानमंत्री ने विपक्ष को पाकिस्तान की भाषा न बोलने की नसीहत दी।
आत्मनिर्भर भारत: सैन्य, तकनीकी और कूटनीतिक शक्ति के साथ भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ी से अग्रसर।
प्रधानमंत्री मोदी का यह संबोधन सिर्फ पाकिस्तान को चेतावनी नहीं, बल्कि पूरे विश्व को एक स्पष्ट संदेश था — आज का भारत निर्णायक, सशक्त और आत्मनिर्भर है।
ऑपरेशन सिंदूर, भारत की सैन्य क्षमताओं और रणनीतिक दृढ़ता का प्रतीक बन चुका है। यह भारत की नई वैश्विक पहचान को परिभाषित करता है — शांति प्रिय, लेकिन आत्मरक्षा में सक्षम और अडिग राष्ट्र।