√ शिवकुमार ने सिद्धारमैया की नीति पर उठाए सवाल। हिन्द सागर प्रालोका, बेंगलुरु, जुलाई 2025 | कर्नाटक में जाति जनगणना को लेकर कांग्रेस सरकार के भीतर टकराव तेज हो गया है।
उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की जाति गणना नीति पर परोक्ष रूप से सवाल उठाए हैं।
इस बीच, कांग्रेस हाईकमान ने राज्य सरकार को 2015 की पिछली जाति गणना की विश्वसनीयता की समीक्षा कर, 60–90 दिनों में नई जाति गणना कराने के निर्देश दिए हैं। हाईकमान का तर्क है कि पिछली रिपोर्ट अधूरी थी और इससे आरक्षण नीति व सामाजिक न्याय पर असर पड़ा।
वहीं, भाजपा नेता ए.एच. विश्वनाथ ने जाति गणना को प्रचारात्मक कदम बताया और शिवकुमार को उभरता हुआ नेता बताते हुए सिद्धारमैया की स्थिति कमजोर होने का संकेत दिया।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह विवाद आंकड़ों से ज़्यादा, कांग्रेस के भीतर नेतृत्व संघर्ष और भविष्य की मुख्यमंत्री पद की राजनीति से जुड़ा है।