नवाचार, पारदर्शिता और समयबद्धता को बताया विकास का मूल मंत्र
लखनऊ, 29 जून। हिन्द सागर प्रालोका, राज्य : उत्तर प्रदेश | ज़िला : लखनऊ | स्रोत : एजेंसी न्यूज़ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश के आकांक्षात्मक जनपदों और विकासखंडों की प्रगति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनभागीदारी, नवाचार, पारदर्शिता और समयबद्ध क्रियान्वयन इस कार्यक्रम की सफलता की कुंजी है।
मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को सामूहिक समन्वय के साथ ठोस कार्ययोजना बनाकर कार्य करने और रिक्त पदों पर त्वरित नियुक्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने डाटा संग्रहण प्रणाली को और बेहतर बनाने और निरीक्षण रिपोर्टों के आंकड़ों के विश्लेषण के साथ योजनाओं की गहन मॉनीटरिंग सुनिश्चित करने पर बल दिया।
बैठक में बताया गया कि 108 आकांक्षात्मक विकासखंडों में विभिन्न विद्यालयों, स्वास्थ्य इकाइयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और ग्राम सचिवालयों का निरीक्षण किया गया। वर्तमान में 497 एफपीओ और 6,595 बीसी सखी वित्तीय समावेशन में कार्य कर रही हैं। 106 विकासखंडों ने ब्लॉक डेवलपमेंट स्ट्रेटेजी के अनुरूप अपने लक्ष्य प्राप्त किए हैं।
फतेहपुर में एआई आधारित कैंसर स्क्रीनिंग सेंटर, बलरामपुर में ‘माँ पाटेश्वरी पुनर्वास योजना’, चित्रकूट में सभी ग्राम पंचायतों में कॉमन सर्विस सेंटर, अमेठी के आयुष्मान कार्ड अभियान, महोबा में बायो एनर्जी कंपनी के नवाचार, बलिया में ऑर्गेनिक नींबू उत्पादन और बाराबंकी में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित ब्यूटी पार्लर जैसे नवाचारों की मुख्यमंत्री ने विशेष सराहना की।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सफल मॉडलों को अन्य जिलों में दोहराया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी पद पर रिक्ति विकास कार्यों में बाधा न बने। उन्होंने स्पष्ट किया कि आकांक्षात्मक जनपद और विकासखंड सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में हैं।
Hind Sagar PLK ब्यूरो,पत्र सूचना शाखा, मुख्यमंत्री सूचना परिसर, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ.प्र.