“Youth अड्डा”, “CM YUVA ऐप” हिन्द सागर प्रलोका, संवाददाता अनिता लोहनी। लखनऊ, 27 जून 2025
अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोक भवन में आयोजित समारोह में प्रदेश के युवाओं और उद्यमियों के लिए कई अहम योजनाओं की शुरुआत की। इस दौरान “Youth अड्डा”, “CM YUVA ऐप” और UP इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) के तीसरे संस्करण की कर्टेन रेजर सेरेमनी की गई। मुख्य घोषणाएं: “Youth अड्डा” का उद्घाटन:
लखनऊ के किसान बाजार में स्थापित इस केंद्र के माध्यम से युवाओं को स्टार्टअप, प्रशिक्षण व नवाचार से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।“
CM YUVA ऐप” का शुभारंभ:
यह मोबाइल ऐप सरकारी योजनाओं, वित्तीय सहायता और स्टार्टअप मार्गदर्शन की जानकारी देगा। युवा इसके जरिए पंजीकरण कर स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ा सकेंगे। UP इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारी:
MSME उत्पादों को वैश्विक मंच देने वाले इस शो के तीसरे संस्करण की औपचारिक शुरुआत की गई।
लाभार्थियों को सहायता: कार्यक्रम में 15 लाभार्थियों को चेक, व्यवसायिक टूल्स और ODOP टूलकिट प्रदान किए गए। इसमें MSME नीति, CM YUVA और ODOP योजनाओं के तहत युवाओं और कारीगरों को लाभ मिला।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “उत्तर प्रदेश अब ‘उद्यम प्रदेश’ बन रहा है। युवाओं को रोजगार देने के साथ ही उन्हें रोजगार सृजक भी बनाया जा रहा है।”इस अवसर पर बरेली और मुरादाबाद में ODOP CFC परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण भी किया गया। समारोह में MSME, स्टार्टअप, हथकरघा और युवा नवाचार से जुड़े सैकड़ों छात्र और प्रतिनिधि शामिल हुए।
CM योगी ने युवाओं से डिजिटल प्लेटफॉर्म का अधिक उपयोग कर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदारी की अपील की।