CEL के स्वर्ण जयंती समारोह में हुए शामिल (हिंद सागर प्रलोका) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में अत्याधुनिक डाटा सेंटर परियोजना का शिलान्यास किया। साथ ही वे सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (CEL) के स्वर्ण जयंती समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि डाटा सेंटर का निर्माण डिजिटल इंडिया की नींव मजबूत करने का हिस्सा है। यह कदम सूचना तकनीक में राज्य के लिए एक बड़ी छलांग है, जो रोजगार और निवेश को बढ़ावा देगा। उन्होंने डाटा सुरक्षा को वर्तमान समय की प्रमुख आवश्यकता बताते हुए कहा कि राज्य सरकार यूपी को इस क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
सीएम योगी ने सीईएल की 50 साल की यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए इसके वैज्ञानिक विकास, सौर ऊर्जा और रक्षा तकनीक में योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि यूपी अब केवल श्रमशक्ति का ही नहीं, बल्कि तकनीकी कौशल का भी केंद्र बनने की ओर अग्रसर है, और सीईएल जैसी संस्थाएँ राज्य के विकास में अहम भूमिका निभा रही हैं।